Sunday, December 14, 2025
Homeमनोरंजनपिता इरफान खान की याद में भावुक हुए बेटे बाबिल, पोस्ट शेयर...

पिता इरफान खान की याद में भावुक हुए बेटे बाबिल, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा भी करते हैं। हाल ही में बाबिल ने इरफान खान को याद करते हुए एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। यह तस्वीर बाबिल के पिता एवं दिवंगत अभिनेता इरफान खान और उनकी पत्नी यानी बाबिल की मां सुतापा सिकंदर की हैं। इस तस्वीर में इरफान और सुतापा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बाबिल ने एक दिल छू लेने नोट भी लिखा है।बाबिल ने लिखा-‘ये सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच की जगहों में धीमा हो जाता है और एक बार बड़ा सपना देख लेने पर, आप कम में कैसे संतुष्ट हो सकते हैं। शायद आप ये जानते थे इसलिए वो खत्म हो चुका था। या, शायद क्योंकि मैं बड़ा हो चुका था। लेकिन आसमां उतना नीला नहीं रहता, जब सूरज ठीक आपके ऊपर होता है।’

पिता इरफान खान की याद में भावुक हुए बेटे बाबिल, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

बाबिल के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बाबिल अक्सर इरफान खान को लेकर पोस्ट साझा करते रहते हैं। अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को 53 साल की उम्र में हो गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular