राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी जानकारी, दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता
कानपुर (हि.स.)। पार्टी कार्यकर्ता की हत्या पर मंगलवार को अपना दल (एस) का एक प्रतिनिधि मंडल दर्शनपुरवा स्थित मृतक आशीष अग्निहोत्री के परिजनों से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने दुखी परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि पार्टी कार्यकर्ता के हत्यारों पर सख्त कार्यवाही होगी। पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को दी जाएगी। इसके साथ ही पार्टी शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भी प्रयास करेगी।
अपना दल एस कानपुर जिला का एक प्रतिनिधि मंडल सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत दर्शन पुरवा निवासी आशीष अग्निहोत्री जो कि अपना दल एस युवा मंच के कार्यकर्ता है, और जिनकी कुछ अराजक तत्वों के द्वारा विगत 16 तारीख की रात गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है। परिवार से मिल घटना की विस्तृत जानकारी ली और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें दो को छोड़ दिया है, पुलिस दो आरोपियों को बचाने में जुटी हैं भूमिका पर संदेह जताते हुए घटना अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अंजाम दी है परिवार को अपनी जान का खतरा सता रहा है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अपना दल एस कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार से कहा कि पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। परिवार का हालचाल जाना और अब तक की पुलिस कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली साथ ही मौके पर एसपी को फोन कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अभिलंब करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने पर जोर दिया। अपना मोबाइल नंबर देते हुए लगातार संपर्क में बने रहने को कहा है।
पार्टी सुप्रीमो माननीय अनुप्रिया पटेल छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं के साथ और उनके दुख सुख से सदा जुड़ी रहती हैं। घटना की जानकारी जिला कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे और आर्थिक रूप से मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बॉबी भाटिया, पीयूष तिवारी, हेमंत सचान, जिला मीडिया प्रभारी दीपक राय बाल्मीकि, दीपेंद्र परिहार, सरवन गुप्ता, निशांत पोरवाल, स्नेहा अग्रवाल, अंशुल कुमार पटेल, मृगांक सिंह आदि उपस्थित रहें।
