पार्टनर से कभी शेयर न करें ये बातें, टूट सकता है रिश्ता
नालेज डेस्क
नई दिल्ली। पार्टनर के साथ अपने मन की बातें शेयर करने से आपका रिश्ता मजबूत बनता है लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें पार्टनर के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है। कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें स्वीकार करना या सुनना पार्टनर के लिए आसान नहीं होता। आपका पार्टनर उन बातों को सुन तो लेता है लेकिन उसके मन में इन चीजों को लेकर एक कसक रह जाएगी, जो छोटी-छोटी बातों में बाहर आ सकती है। आपको ऐसी बातें पार्टनर को नहीं बतानी चाहिए :
हर इंसान का पास्ट होता है। किसी के साथ रिश्ता होना और फिर ब्रेकअप होना इसमें छुपाने या शर्मिदा होने जैसा कुछ नहीं है, लेकिन अपने पार्टनर को यह न बताएं कि आपके कितने रिश्ते रहे हैं। ऐसा करने से वह उस वक्त तो सुन लेगा लेकिन बाद में कई तरह की बातें उसके मन में आएंगी, इसके जरूरी है कि जो बीत गई वो बात गई को याद रखकर आगे बढ़ा जाए। अपने पार्टनर की किसी बात या घटना पर अगर आपको एक्स की कोई बात याद आ जाती है, तो इसका जिक्र पार्टनर से न करें। आपके हर बार ऐसा करने से पार्टनर को लगेगा कि आप अब भी एक्स की याद में गुम हैं और आप अभी वाले रिश्ते में खुश नहीं हैं इसलिए ऐसा न करें। अपने पार्टनर के दोस्तों या फैमिली मेम्बर में आपको सभी पसंद आए, ऐसा जरूरी नहीं है। कभी-कभी किसी का स्वभाव हमें पसंद नहीं आता या उसकी वाइव्स हमसे मैच नहीं करती। ऐसा होना नॉर्मल है लेकिन यह बात कभी अपने पार्टनर को न बताएं। अगर आपका पार्टनर समझ लेता है, तो कोई बात नहीं, लेकिन कभी भी पार्टनर के सामने खुलकर बुराई न करें। जब हम रिश्ते में होते हैं, तो फ्यूचर में जीने लगते हैं। ज्यादातर चीजें हम फ्यूचर के बारे में ही सोचकर करते हैं, लेकिन जब रिश्ता टू जाता है, तो उसी के साथ वे सारी प्लानिंग भी अपने आप खत्म हो जाती हैं। ऐसे में नए रिश्ते में आने के बाद कभी भी पार्टनर से इस बात का जिक्र न करें कि आपने एक्स के साथ मिलकर क्या-क्या फ्यूचर प्लानिंग की थी।
यह भी पढ़ें : छापेमारी में आबकारी टीम को मिली बड़ी कामयाबी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310