पारिवारिक विवाद में दो पक्ष भिड़े, धारदार हथियार के वार से एक युवक की गई जान

कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के देवराहट में दो पक्षों में पारिवारिक विवाद चल रहा है। शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे पक्ष के एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवराहट थाना इलाके के गौरी गांव में रहने वाले कैलाश यादव पुत्र रामसहाय, अरविंद पुत्र कैलाश यादव, राजेश पुत्र कैलाश यादव व कमलेश पुत्र रतीराम, कालिका प्रसाद पुत्र रतीराम, अमलेश पुत्र रतीराम एक ही परिवार के सदस्य हैं। दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक कलह को लेकर अक्सर विवाद बना रहता था। शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान धारदार हथियार के हमले से एक पक्ष के राजेश पुत्र कैलाश यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, फील्ड यूनिट व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ही परिवारों के बीच पारिवारिक कलह का मामला पूर्व से चला आ रहा था। दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच आज किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान धारदार हथियार के वार से एक युवक की मौत हो गई। घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

अवनीश/मोहित

error: Content is protected !!