पारिवारिक प्रताड़ित बेघर वृद्ध की संस्था व अधिकारियों ने की मदद
झांसी। विगत चार-पांच दिनों से बड़ागांव गेट बाहर एक 80 वर्षीय के वृद्ध को भूखे प्यासे असहाय अवस्था में देखकर समाज के प्रति संवेदनशील युवा सिद्धार्थ गुप्ता, आशीष मित्तल, दीपांशु गुप्ता तथा यश द्विवेदी ने वृद्ध व्यक्ति के भोजन आदि की व्यवस्था की। वही समग्र सेवा मंडल संस्था की अध्यक्ष वंदना पाठक के माध्यम से सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी को वृद्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी दी।
रविवार को यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी के अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई व वंदना पाठक समाजसेवियों के साथ बड़ागांव गेट बाहर पहुंचकर वृद्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी की तो पता चला कि 80 साल के वृद्ध व्यक्ति का नाम राम सेवक है, जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और 6 माह पहले बेटे की भी मृत्यु हो चुकी है, वृद्ध ने बताया कि बहू घर में रखना नहीं चाहती तो ग्रह कलेश से परेशान वो घर छोड़कर सड़क पर भगवान सहारे पड़े रहे और 5 दिनों तक किसी ने सुध नहीं ली। संस्था द्वारा डीपीओ नन्दलाल को अवगत कराया। जिसे संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी से वृद्ध आश्रम में स्थान दिलाया। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण आश्रम में रखना संभव नहीं हुआ तब जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यालय में तैनात ज्ञानेंद्र के सहयोग से जिला अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया गया। वृद्ध का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर 80 वर्षीय वृद्ध को आईटीआई समीप व्रद्धा आश्रम में रखा गया। चिलचीलाती धूप भूख प्यास से परेशान वृद्ध ने जब आराम दायक पंखे के नीचे भोजन उपरांत आराम किया तो आंखों से आसू स्वतः निकले सभी को आशीर्वाद दिया।