पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार
मेरठ (हि.स.)। सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।
सदर तहसील में तैनात लेखपाल संदीप यादव ने भावनपुर निवासी रिंकू नामक व्यक्ति से सरकारी काम के बदले पांच हजार रुपए मांगे थे। पीड़ित काफी समय से तहसील के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका कार्य नहीं किया जा रहा था। लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले में पांच हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने रिश्वत देने की हामी भर ली और इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम सदर तहसील जा पहुंची और पीड़ित रिंकू को पांच हजार रुपए के नोट देकर लेखपाल के पास भेजा। जैसे ही रिंकू ने लेखपाल को पैसे दिए तो एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम आरोपित लेखपाल को लेकर सदर बाजार थाने पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी आरोपित लेखपाल से पूछताछ करने में जुटे हैं।
कुलदीप/डॉ. कुलदीप/सियाराम