पांच लाख के इनामी समेत दो नक्सली ढ़ेर

गोमपाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

राज्य डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों में जारी मुठभेड़ में सुराक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है। इनामी नक्सली की पहचान नक्सली कमांडर कवासी हूंगा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे नक्सली की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि, जंगली इलाका होने की वजह से जवानों से संपर्क करने में दिक्कतें आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि, जिले के गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मैजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर सोमवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ 217 बटालियन और कोबरा 202 बटालियन को रवाना किया गया। मंगलवार की सुबह सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। उधर, राज्य के दंतेवाड़ा जिले में दो-दो लाख के इनामी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नक्सलियों को तब दबोचा गया, जब वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रहे थे। उनके पास से दो टिफिन बम जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम हैं पांडू उर्फ मंगी माडवी और हुर्रा उर्फ कोरमा सोडी। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों को सोमवार को दबोचा गया। इससे पहले 20 अगस्त को नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी केदो जवानों की हत्या कर दी। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज ने बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद एक एके-47 राइफल और दो बुलेटप्रूफ जैकेट्स के साथ एक वायरलैस सेट भी लूट ले गए।

यह भी पढ़ें : अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-लड़ाई तो अभी शुरू हुई है

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!