Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश पांच माह पूर्व पदोन्नत अधिशासी अभियंताओं का हो पदस्थापना - इंजीनियर्स एसोसिएशन

 पांच माह पूर्व पदोन्नत अधिशासी अभियंताओं का हो पदस्थापना – इंजीनियर्स एसोसिएशन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि सिंचाई व जल संसाधन विभाग के पांच माह पूर्व पदोन्नत हुए अधिशासी अभियंताओं की शीघ्र पदस्थापना कराया जाए। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण विभागीय कार्य समय से सम्पादित कराने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

इंजीनियर्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों अध्यक्ष इंजीनियर विनोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सीके मंगलम्, सदस्य अम्बिकेश मिश्रा ने अनुरोध पत्र में कहा कि सिंचाई व जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) से अधिशासी अभियंता (सिविल) के पद पर 25 जनवरी को पदोन्नति के आदेश जारी किये गये। उनकी अभी तक पदस्थापना नहीं हो सकी है।

महामंत्री इंजीनियर आशीष यादव ने कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों का क्रियान्वयन किया जाता है। वर्तमान समय में अनेक खण्ड रिक्त हैं। अधिशासी अभियंता के पद रिक्त रहने से विभागीय कार्य प्रभावित होने की सम्भावना रहती है। उक्त खण्डों में नव पदोन्नत अधिशासी अभियंताओं की पदस्थापना हो जाने से विकास कार्यों को गति मिलेगी।

शरद/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular