पांच हजार मेडिकल स्टोर पर लहराएगा तिरंगा
मंजीत शर्मा
गोंडा जिले के पांच हजार मेडिकल स्टोरों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले ही तिरंगा लगा दिया जाएगा इसके साथ ही हर मेडिकल स्टोर संचालकों को आजादी के नायकों के बारे में जानकारी दी । जिला महिला चिकित्सालय में मंगलवार को अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशउपाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारीयों की बैठक मैं तिरंगा अभियान की तैयारी पर चर्चा की गई। सालिक राम त्रिपाठी ने बताया की जिले में मेडिकल स्टोरों पर तिरंगा लगवाने के लिए सभी सदस्यों को लक्ष्य दिया गया है जिसमें संगठन के पूर्व मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा को तिरंगा अभियान का प्रभारी व रोहित मिश्र को सह प्रभारी बनाया गया है जिनके नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक में शशि राज पांडे, संजय द्विवेदी, प्रभाकर पाण्डेय, सूर्य प्रकाश, राकेश कुमार शुक्ला लोग उपस्थित रहे।