Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यपांच जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये

पांच जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये

मुंबई (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग देखते हुए पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया जा रहा है। ये ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में विशेष किराये पर परिचालित होंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक वाया वसई रोड) को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक वाया वसई रोड) को 28 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक वाया सूरत-नंदुरबार) को एक फरवरी 2022 तक चलाया जायेगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा स्पेशल (साप्ताहिक वाया सूरत-नंदुरबार) भी 28 जनवरी 2022 तक चलेगी।

विस्तार के तहत ट्रेन नंबर 02645 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक) को 31 जनवरी 2022 तक चलायी जायेगी। ट्रेन नंबर 02646 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल (साप्ताहिक) को भी 29 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 06053 मदुरै-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) को 27 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 06054 बीकानेर-मदुरै स्पेशल (साप्ताहिक) को 30 जनवरी 2022 तक चलाने का फैसला हुआ है। ट्रेन नंबर 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) को 29 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर स्पेशल (साप्ताहिक) को भी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन नंबर 06337, 06734 एवं 02645 की बुकिंग 11 अक्टूबर से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित मानदंडों के पालन का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular