पांच के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा
संवाददाता
संतकबीर नगर। बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को अचानक छापा डाला। कटिया लगाकर चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एक्सईएन खलीलाबाद आरके सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को खलीलाबाद शहर के गोला बाजार में छापा डाला। यहां पर बुद्धिसागर पुत्र रामनरेश, मुकेश गुप्त पुत्र रामनरेश, शीला देवी पत्नी शिवशंकर व पंकज पुत्र रामकरण कटिया लगाकर चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए मिले। वहीं खलीलाबाद शहर के बिधियानी में पड़े छापे में नवाब अली पुत्र अलीरजा भी कटिया लगाकर चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए मिले। इन पांचों लोगों के खिलाफ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिजली थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। इसके अलावा खलीलाबाद शहर के घोरखल में स्थित शगुन मैरिज हाल में पड़े छापे में कनेक्शन के आवेदन में तय दो किलोवाट की जगह सात किलोवाट बिजली का उपभोग पाया गया।
यह भी पढ़ें : पांच उप जिलाधिकारियों पर 10-10 हजार का अर्थदण्ड