Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपांचवे दिन भी हुआ कांग्रेस की निशुल्क रसोई से भोजन वितरण

पांचवे दिन भी हुआ कांग्रेस की निशुल्क रसोई से भोजन वितरण

फिरोजाबाद (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास आज पांचवे दिन शनिवार को भी निशुल्क रसोई लगवाई गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि निशुल्क होगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए निशुल्क एम्बुलेंसओ की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। जनहित के कार्य जारी रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और इसी प्रकार से जनसेवा करते रहेंगे।

इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया, राकेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular