Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारपहली बार 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर...

पहली बार 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाइटन, रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

RELATED ARTICLES

Most Popular