पहली बार वित्तविहीन शिक्षकों को दिये गए राज्य पुरस्कार -डॉ. दिनेश शर्मा

स्नातक व शिक्षक विप चुनाव की तैयाका जायजा लेने को कमिश्नरी स्तर पर बैठकें आयोजित

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को कमिश्नरी स्तर पर बैठकें आयोजित की। बैठकों के माध्यम से मतदाताओं से सीधे सम्पर्क व संवाद की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। 
राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ खण्ड स्नातक व शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के चार जनपदों की बैठक को पार्टी के सम्बोधित किया जबकि अन्य चार जिलों की बैठक कल होगी। 
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पहली बार वित्तविहीन शिक्षकों को राज्य पुरस्कार दिये गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिक्षक व स्नातक मतदाता बनाए हैं, जो भाजपा की निश्चित विजय का आधार होंगे। 
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर 20 वोटर पर एक कार्यकर्ता को सतत सम्पर्क व संवाद की जिम्मेदारी सौंपी है, जो अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार की नीति, निर्णय व योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। डॉ. शर्मा ने तदर्थ शिक्षकों के विषय में कहा कि सरकार न्यायालय के निर्णय का परीक्षण करके गुण-दोष के आधार पर निर्णय करेगी।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि लखनऊ शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए हुई बैठक को आज उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सम्बोधित किया। वहीं इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक के लिए प्रयागराज में आयोजित बैठक को पार्टी के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव ने सम्बोधित किया। 
 उन्होंने बताया कि कल 15 सितम्बर को लखनऊ प्रदेश मुख्यालय पर उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, वाराणसी में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, बरेली में एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, बांदा में प्रदेश मंत्री अशोक जाटव विधान परिषद चुनाव के लिए आयोजित बैठकों में मार्ग दर्शन करेंगे।  
प्रयागराज में एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा व क्षेत्रीय चुनाव संयोजक मूलचन्द्र निरंजन उपस्थित रहे। लखनऊ क्षेत्रीय बैठक में आज लखनऊ जिला, महानगर, बाराबंकी, व प्रतापगढ़ के क्षेत्र संयोजक, जिला संयोजक, जिला समन्वयक, विधानसभा संयोजक उपस्थित रहे। जबकि प्रयागराज में प्रयागराज महानगर, गंगापार, यमुनापार व कौशाम्बी जिले के समन्वयक व संयोजक बैठक में उपस्थित रहे।  

error: Content is protected !!