पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एमएलके पीजी कॉलेज गेट के सामने पुतला फूंका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर ने 5 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एमएलके पीजी कॉलेज गेट के सामने पुतला फूंका। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की। इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने कहा पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है। टीएमसी की विभाजनकारी नीति राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साध्वी द्विवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार सत्ता में होने का गलत फायदा उठा रही है संदेशखाली में जो अन्याय महिलाओं के साथ हो रहा है वह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंकते हुए बताया कि संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है।
इस मौके पर शिवम दूबे, आनंद, सौरभ, अफीफा, अंजली, विकास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।