Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपशु पालन और डेयरी फार्म योजनाओं की जानकारी के लिए लगा शिविर

पशु पालन और डेयरी फार्म योजनाओं की जानकारी के लिए लगा शिविर

कानपुर देहात (हि.स.)। पशुपालन और डेयरी विभाग की उधमिता योजनाओं की जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद के कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा कई गांव में किया गया। इस दौरान डेयरी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान सीएससी जिला प्रबंधक सचिनपुरवार ने बताया कि पशु पालन और डेयरी विभाग की उद्यमिता योजनाओं की आम जनमानस के मध्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों से दिये जाने का शुभारंभ 27 अगस्त को पुरुषोत्तम रूपला कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा डा0 संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया गया था। जनपद कानपुर देहात के चयनित तीन गांव में पाइलेट स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश सिंह की उपस्थिती में स्थानीय ग्राम प्रधान अजय सिंह समेत कुल 67 स्थानीय पशु पालकों/नागरिकों को जानकारी दी गयी।

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत भी बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जाता है। इस मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी तो मिलती है साथ ही जरूरत पड़ने पर सस्ते दर पर लोन भी मुहैया कराई जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular