पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने को होगा टीकाकरण

-राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत सचल वाहन रवाना

मेरठ (हि.स.)। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरठ जनपद में शुक्रवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अभियान के दौरान पशुओं को टीके लगाए जाएंगे।

खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम का मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद मेरठ में छह लाख 84 हजार 300 वैक्सीन प्राप्त हुई है। जनपद के 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गोवंश, महिषवंशीय पशुओं को (आठ माह से ऊपर एवं चार माह से छोटे बच्चे को छोडकर) टीका लगाया जाएगा। टीम द्वारा टीकाकरण पशुपालक के द्वार पर निःशुल्क किया जाएगा और पशुओं को चिह्नित करने के लिए उन्हें टैगिंग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह खुरपका-मुंहपका काफी घातक बीमारी है। इसमें पशु को तीव्र बुखार आता है और पशु के मुंह में एवं खुरों के बीच में घाव हो जाते हैं। देखभाल न करने पर कीड़े भी पड़ जाते हैं। यह एक वायरस जनित रोग है जो कि एक से दूसरे पशु में पीने के पानी, चारा एवं हवा से फैलता है पशु दूध देना बंद कर देता है। क्रियाशील पशु काम करना बंद कर देता है। पशु में छोटे बच्चे की मृत्यु भी जाती है। इसलिए सभी पशुओं का टीकाकरण बहुत आवश्यक है। टीकाकरण टीम को अपने द्वार पर आने पर सहयोग कर शत-प्रतिशत टीके लगवाएं। प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम गौआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गौवंश का टीकाकरण किया जाएगा।

डॉ. कुलदीप/सियाराम

error: Content is protected !!