पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने लगाए पौधे, जन्मदिन पर पौधे लगाने की ली संकल्प

गोण्डा। सरकुलर रोड स्थ्ति बचपन प्ले स्कूल में 05 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौधरोपण किया। पौधा लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया , साथ ही अपने अपने जन्मदिन पर यथा संम्भव एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक ने कहा हम सभी को पौधे लगाने की आदत बनानी चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे। यही पौधे वृक्ष बनकर हमें फल,फूल, लकडी एवं औशाधियां प्रदान करतें है।
इस अवसर पर संस्था के समस्त परिवार उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!