जालौन (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए एक शिक्षक के ऊपर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि शिक्षक स्कूल की बच्चियों व मेरी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है और इसके अलावा वह स्कूल से नाम काटने की धमकी भी देता है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र में विद्यालय में तैनात अनुदेशक पर बच्चियों के साथ अश्लीलता करने का आरोप लगा है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत के पत्र देते हुए बताया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाते समय उनके साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ करता है। इसके पहले कई बार बच्चियों के परिजनों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी शिक्षक ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया। शिक्षक की हरकतें देख परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा काटा। पीड़ित परिजनों ने पुलिस के साथ एसडीएम से भी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। वहीं, इस मामले में सीओ रामसिंह यादव ने एसडीएम को रिपोर्ट भेजी और जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है।
विशाल/सियाराम
