कानपुर (हि.स.)। थाना पनकी क्षेत्र में एक कंटेनर में गोवंश भरे हुए मिले। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया और उसमें से 31 गोवंश को नीचे उतरवाकर मुक्त कराया। इस कार्रवाई में पुलिस को कंटेनर चालक व परिचालक फरार हो गए।
पनकी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि कंटनेर में 31 गोवंश थे, जिनको ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। इससे 06 गोवंश की मौत हो गई। सभी मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के बाद अन्य कार्रवाई की गई। जीवित 25 गोवंश को गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर चालक की तलाश कर रही है।
