Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडापदोन्नति को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा यूटा

पदोन्नति को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा यूटा


भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र

जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से मिलकर उनका अभिनंदन किया। संगठन ने पूरे प्रदेश सहित जनपद गोण्डा में भी अविलंब पदोन्नति किये जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि वर्तमान समय में जनपद में लगभग तीन हजार शिक्षक-शिक्षिकाएँ पदोन्नति की अर्हता पूरी कर चुके हैं, जबकि अनेक उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद व एकल हो चुके हैं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों के अधिकांश विद्यालय भी प्रधानाध्यापक विहीन चल रहे हैं। शासन की छात्र-हितैषी व लोक कल्याणकारी योजनाओं क्रमशः ‘आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, खाद्य सुरक्षा भत्ता, ड्रेस-स्वेटर-जूता की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में स्थानांतरण के कारण आम जनमानस में परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास व सम्मान बढ़ा है। फलस्वरूप वर्तमान सत्र में नवीन नामांकन में में आशातीत गुणात्मक वृद्धि हुई है। कहा गया है कि जनपद में छात्र-शिक्षक अनुपात में भारी असमानता है। अस्तु, छात्र-शिक्षक हित में पदोन्नति संबंधी समस्त विधिक व प्रशासनिक अड़चनों को दूर कराते हुए अर्हताधारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अविलंब पदोन्नति प्रदान की जाय।
प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, जिला मंत्री आत्रेय मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष चंदन सिंह,नजिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण लाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष द्वय गिरीश कुमार पांडेय व सुनील विश्वकर्मा, जिला महिला उपाध्यक्ष सुचित्रा सिंह, जिला संगठन मंत्री बृजभूषण पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी, प्रचार मंत्री शशिभूषण तिवारी, जिला आडीटर प्रदीप सिंह, मनकापुर ब्लाक संरक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, मनकापुर ब्लाक अध्यक्ष विनय मिश्रा, ब्लाक कोषाध्यक्ष मनकापुर रवि द्विवेदी, परसपुर ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, परसपुर ब्लाक मंत्री विपिन सिंह, परसपुर ब्लाक उपाध्यक्ष मो.आसिफ व सरोज कुमार यादव, परसपुर ब्लाक कोषाध्यक्ष रवि पाठक, ब्लाक संयोजक कटरा बाजार राम कुमार सिंह ‘राजन’, ब्लाक कोषाध्यक्ष रुपईडीह जितेंद्र तिवारी, ब्लाक मंत्री रुपईडीह कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्लाक उपाध्यक्ष रुपईडीह रंजीत कुमार व लल्लन मिश्रा सहित दीक्षा सिंह,सीमा बानो, विश्वनाथ यादव, राम सजीवन शुक्ला, अरविंद कुमार सोनी, हरिश्चंद्र वर्मा, चंद्रभूषण सिंह, विनय मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा,मनोज कुमार,ओम प्रकाश साहू, एआरपी वजीरगंज संजय कुमार व अशोक कुमार मौर्य,राम कृष्ण चौरसिया,भानुप्रताप सिंह,सुंदर लाल, अखंड प्रताप सिंह, विकास सिंह, दिनेश गुप्ता, संतोष पांडेय, राकेश कनौजिया, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular