पति की लाश एंबुलेंस से ले जा रही थी पत्नि, हुआ हादसा

जालौन (हि.स.)। गुजरात से शबनम अली अपने पति मुकद्दर अली का शव एम्बुलेंस से अपने घर ले जा रही थी। मंगलवार की सुबह जब एम्बुलेंस एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे ग्राम जखोली के नजदीक पहुंची। इस दौरान पहले से हाईवे किनारे खड़े डंपर से एंबुलेंस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में सवार मृतक के साले समीर अली पुत्र जावेद अली,समीम अली पुत्र अजहर अली, सैया अली पुत्री जावेद अली एवं मृतक की पत्नी शबनम अली निवासी अलीपुर सराबस्ती एंबुलेंस में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए।

इस हादसे की सूचना लगते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं दरोगा विनोद कुमार यादव पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से निकालकर हाईवे की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उपचार कराया। वहीं एंबुलेंस में रखे शव को दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करवाकर सभी घायलों को घर के लिए रवाना किया, जबकि एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

विशाल/राजेश

error: Content is protected !!