Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयपढें, राज्य सभा में रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

पढें, राज्य सभा में रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

1962 के बाद से ही चीन के कब्जे में है हमारा बड़ा इलाका

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर राज्यसभा में बयान दिया। रक्षा मंत्री ने एलएसी पर दोनों देशों के बीच जारी विवाद के समाधान के रास्ते भी दिखाए। आपको बता दें कि कल लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी भारत-चीन बॉर्डर की स्थिति को लेकर सदन में सवाल पूछे थे और रक्षा मंत्री से इस आशय में जवाब मांगा था। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साल के बाद से, हमने सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर चीन के साथ संबंध बनाए रखा है। वार्ता के दौरान, हमने चीन से कहा कि हम तीन सिद्धांतों के आधार पर इस मुद्दे के समाधान चाहते हैं। सबसे पहले, दोनों पक्षों पर एलएसी पर सहमत होना चाहिए और इसका आदर करना चाहिए। दूसरा, वहां की स्थिति एक तरफा बदलने के लिए किसी भी देश द्वारा प्रयास नहीं होना चाहिए। तीसरा, सभी समझौता पूरी तरह से दोनों पक्षों द्वारा सहमति पर होनी चाहिए।
राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 1962 के बाद से ही चीन के कब्जे में हमारा बड़ा इलाका है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे निरंतर वार्ता में तय हुआ है कि दोनों देश पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे से पेट्रोलिंग नहीं करेंगे। भारत-चीन चरणबद्ध तरीके से आगे की तैनाती को हटा देगा। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत कराया है कि इस वार्ता में भारत ने कुछ नहीं खोया है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर कई गतिरोध के केंद्र बने हैं। चीन ने एलएसी के नजदीक हथियार और गोला बारूद एकत्र किया है। हमारे बल भी पर्याप्त और प्रभावी ढंग से किया काउंटर में तैनात किए गए। हम नियंत्रण रेखा पर एक शांतिपूर्ण स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत हमेशा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने पर जोर दिया है। दोनों पक्षों ने तय किया है कि लद्दाख में नॉर्थ बैंक पर पेट्रोलिंग नहीं किया जाएगा। कल से इसकी शुरुआत कर दी गई है। राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति पर अपने बयान में कहा कि हम नियंत्रण रेखा पर एक शांतिपूर्ण स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत हमेशा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने पर जोर दिया है।

यह भी पढें : रेप पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हो जाएंगे दंग

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular