Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयपंजशीर के शेरों से ऐसा डर, अपने 40 लड़ाकों का शव छोड़कर...

पंजशीर के शेरों से ऐसा डर, अपने 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागे तालिबानी

काबुल |अफगानिस्तान में भले ही तालिबान ने कब्जा कर लिया हो, मगर एक इलाका ऐसा भी है, जो अब तक उसकी पकड़ से दूर है। अफगानिस्तान का पंजशीर प्रांत अब भी तालिबान की पहुंच से दूर है और घाटी के शेर लगातार तालिबानी लड़ाकों को चुनौती दे रहे हैं। नई हुकूमत की आहट के बीच पंजशीर प्रांत में बीते कुछ दिनों से तालिबान और रेसिस्टेंस फोर्स नॉर्दर्न अलांयस के बीच जंग जारी है। जब भी तालिबान पंजशीर की घाटी में दाखिल होने की कोशिश करती है, उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह और अहमद मसूद की अगुवाई में रेसिस्टेंस फोर्स यानी नॉर्दन अलायंस मुंहतोड़ जवाब देती है।  पंजशीर के रेसिस्टेंस फोर्स ने तालिबान के 40 लड़ाकों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, पंजशीर के शेरों से तालिबानी ऐसे डरे कि अपने साथियों के शव छोड़कर भी नौ दो ग्यारह हो गए।  रेसिस्टेंस फोर्स ने प्रांत में संघर्ष के दौरान मारे गए 40 तालिबानी आतंकवादियों के शव वापस तालिबान समूह को सौंप दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular