पंचायत चुनाव एलर्ट : पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार महिलाओं सहित पांच को पकड़
– छापेमारी में 145 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, आठ कुंतल लहन किया नष्ट
चित्रकूट (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बजते ही पुलिस और आबकारी विभाग ने मदिरा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार को जिले में चलाये गये विशेष अभियान में संयुक्त टीम द्वारा 11 अभियुक्तों के पास से 145 लीटर कच्ची, 80 क्वार्टर देशी शराब एवं भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। इसके अलावा करीब आठ कुंतल महुआ का तैयार लहन नष्ट किया है।
सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट होते ही ग्रामीण अंचलो में अवैध कच्ची शराब की डिमांड बढ़ गई है। चुनाव के दौरान कोई विषाक्त कांड न हो, इसको दृष्टिगत रख शासन के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर जिला पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी हीं। सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी तथा आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार तथा उनकी टीम द्वारा वहद ग्राम टिकुरा में दबिश देकर अभियुक्त रामशरण पुत्र कल्लू निषाद निवासी द्वारिकापुरी, बिट्टन पत्नी रामलखन निषाद निवासी टिकुरा, ऊमन पत्नी नत्थू उर्फ मुकुली निवासी टिकुरा, राजरानी पत्नी राकेश निषाद निवासी कर्वी, को 20-20 लीटर महुआ निर्मित कच्ची शराब एवं चार अदद भट्टी व लगभग आठ कुंतल लहन के साथ तथा माया निषाद पत्नी मनोज निवासी टिकुरा थाना कोतवाली कर्वी को 25 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।टीम द्वारा बरामद हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
इसके अलावा जिला कारागार चौकी के उ0नि0 अजय कुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा अखनपुरवा मोड़ कसहाई से अभियुक्त अनिल कुमार वर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी कसहाई को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं मानिकपुर थाने के वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा कस्बा मानिकपुर से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमकुमार निवासी पुराना मानिकपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बहिलपुरवा थाने के वरि0उ0नि0 योगेश तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा बिजहना कोलान से अभियुक्त रामजीत पटेल पुत्र हेमराज निवासी बिजहना कोलान को 29 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
रैपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुशीलचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 शिवकुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र शिवभजन निवासी बुधवल को 31 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ तथा उ0नि0 शिवपूजन यादव तथा उनकी टीम द्वारा वहद ग्राम इटवा से अभियुक्ता निशा सोनकर पत्नी राजन सोनकर निवासी इटवा को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। राजापुर थाना के उ0नि0 राजकपूर यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र बृजमोहन निवासी खटवारा को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसपी अंकित मित्तल का कहना है अवैध शराब के निर्माण और ब्रिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जायेगा। अवैध कारोबार में लिप्त पाने जाने वालो के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जायेगी। जिले के सभी थानों और आबकारी विभाग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कड़ी सतर्कता बरतते हुए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये है।