Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीय न्यूजीलैंड में 15 अगस्त की आधीरात होगा कोरोना प्रतिबंधों का अंत

 न्यूजीलैंड में 15 अगस्त की आधीरात होगा कोरोना प्रतिबंधों का अंत

वेलिंग्टन (हि.स.)। न्यूजीलैंड में स्थानीय समयानुसार मंगलवार (15 अगस्त) आधी रात से सभी तरह के कोविड-19 प्रतिबंध हट जाएंगे। इसी के साथ तीन साल से अधिक समय से लागू इन प्रतिबंधों का अंत हो जाएगा।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल के सोमवार को जारी बयान के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार से लोगों को फेस मास्क पहनने या वायरस से संक्रमित होने के बाद सात दिन तक आइसोलेट रहने की जरूरत नहीं होगी।

वेराल ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में अब कम लोग संक्रमित हो रहे हैं। इन्हीं कारणों से कैबिनेट ने प्रतिबंधों को समाप्त पर सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस के साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख किया गया है। क्रिस हिपकिंस ने कहा है कि कोरोना प्रतिबंधों का औपचारिक अंत ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ साबित होगा।

मुकुंद/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular