Tuesday, January 13, 2026
Homeविधि एवं न्यायन्यूजक्लिक के एचआर हेड चक्रवर्ती ने सरकारी गवाह बनने के लिए अर्जी...

न्यूजक्लिक के एचआर हेड चक्रवर्ती ने सरकारी गवाह बनने के लिए अर्जी दाखिल की

नई दिल्ली(हि.स.)। न्यूजक्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर की कोर्ट में सरकारी गवाह बनने के लिए अर्जी दाखिल की है।कोर्ट ने अमित चक्रवर्ती का बयान मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज कराने का आदेश दिया है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को न्यूजक्लिक के खिलाफ यूएपीए के तहत लगे आरोपों की जांच के लिए 60 दिनों का समय और दिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच की समय सीमा तीन महीने और बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए और समय की जरूरत है। न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में कोर्ट ने न्यूज क्लिक संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रिलीज करने की मांग खारिज कर दी थी।

प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने 3 अक्टूबर को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। इस खबर में दावा किया गया था कि न्यूजक्लिक को चीनी प्रोपगेंडा बढ़ाने के लिए अमेरिकी मिलियनेर नेविली रॉय सिंघम ने धन दिया है। इसी दिन कई पत्रकारों, यूट्यूबर्स और कार्टूनिस्ट के यहां भी छापे पड़े थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक न्यूजक्लिक को चलाने वाली कंपनी पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने देश को बदनाम करने के लिए पेड न्यूज के जरिये विदेशों से धन हासिल किया है।

संजय/संजीव/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular