हापुड़ (हि.स.)। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 34.70 लाख रुपये बरामद किए है। वाहन में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सोना पेट्रोल पम्प के सामने वह स्वयं पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक स्कार्पियो वहां पहुंची तो शक के आधार पर पुलिस कर्मियों ने उसे रोककर तलाशी ली। पुलिस ने कार से 34 लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए। वाहन में चालक के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति भी उपस्थित था। पूछताछ करने पर बरामद राशि के सम्बन्ध में दोनों लोग पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। दोनों लोगों ने बताया कि वे नोएडा से बिजनौर जा रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों लोग से पूछताछ जारी है। बरामद राशि को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर इस तरह के मामलों के लिए बनाई गई कमेटी को बरामद राशि सौंप दी गई है। इस मामले की जानकारी पुलिस उच्च अधिकारियों तथा आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी गई हैं।
ऐसी चर्चा है कि जिस कार से यह राशि बरामद हुई है, वह किसी राजनेता की है, जो नोएडा से बिजनौर जा रही थी। माना जा रहा है कि बरामद राशि का उपयोग चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को अनुचित प्रकार से लुभाने के लिए किया जाना था। हालांकि पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है।
विनम्र
