Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयनोएडा : वैक्सीन लगवाने में फर्जीवाड़ा

नोएडा : वैक्सीन लगवाने में फर्जीवाड़ा

नोएडा । नोएडा की एक युवती के मोबाइल फोन का ओटीपी हैक करके दो लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया। जब युवती ने अपने लिए रजिस्ट्रेशन किया तो उसे इस फर्जीवाड़े का पता चला। साइबर सेल ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। दादरी के मायचा गांव निवासी चंचल शर्मा गाजियाबाद के एक कॉलेज से मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि उनके मोबाइल पर मई महीने में एक मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि आपका कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन हो गया है। 16 मई टीकाकरण की तारीख दी गई थी। युवती ने उस मैसेज को अनदेखा कर दिया। सोमवार को उसकी बहन ने कहा कि कोरोना के टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कर लो। इस पर जब उसने अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भरना शुरू किया तो पोर्टल पर लिखा आया कि आप टीका लगवा चुके हैं। सीएम को ट्वीट किया युवती ने तुरंत ट्वीट किया कि दो लोगों ने उनके मोबाइल का ओटीपी हैक करके कोरोना का टीका लगवा लिया है। इसमें युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया। इसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई। एडीसीपी रणविजय सिंह ने युवती से संपर्क किया। फिर युवती ने सारी जानकारी दी। जांच में सामने आया है कि राम कुमार और अर्जुन नाम के युवकों ने टीके लगवाए हैं। इनके नाम युवती ने पुलिस को बताए हैं। आरोपियों ने आरोग्य सेतु ऐप से रजिस्ट्रेशन किया था। ऐप पर ही दोनों के नाम ही सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है वह इन दोनों को नहीं जानती। टीका रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को फोटो लगा कोई भी पहचान पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। इसके तहत डीएल, पेन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र या वोटर आई कार्ड में से कोई भी एक पहचान पत्र जमा करना होता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवती का मोबाइल नंबर 2018 से प्रयोग में है। पुलिस को आशंका थी कि यदि हाल ही में नंबर जारी कराया गया होगा तो आरोपियों से उसका डुप्लीकेट सिम निकलवाया होगा। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने युवती के दस्तावेजों का प्रयोग कर नंबर अपने नाम पर जारी करा लिया। इसी के चलते रजिस्ट्रेशन के समय युवती के पास कोई ओटीपी नहीं आया।

RELATED ARTICLES

Most Popular