नोएडा : नकली रेमडेसिविर बेचने वाले आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई, तय कीमत से ज्‍यादा दाम लेकर बेच रहा था युवक

नोएडा । गौतम बुद्ध नगर जनपद में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 21 अप्रैल को रचित घई को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 105 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए थे। इंजेक्शन को आरोपी तय कीमत से ज्यादा दाम लेकर कोविड-19 मरीजों को बेच रहा था। उन्होंने बताया कि बरामद इंजेक्शन की जब जांच कराई गई तो पता चला कि वे नकली हैं।
दरअसल, बीते 9 मई को नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आपदा में अवसर तलाशने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसा था। पुलिस ने बड़े संख्या में नकली रेमडेसिविर का कालाबाज़ारी करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 09 रेमडेसिविर और 140 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य कई इंजेक्शन बरामद हुये थे। उन्‍होंने बताया कि नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये सातों अभियुक्त आपदा को कमाई का अवसर बनाने वाले थे, जिन्हें नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग मेरोपैनन इंजेक्‍शन का जैनरिक इंजेक्शन जो निमोनिया की बीमारी में काम आता है और अन्य सस्ते इंजेक्शन खरीदकर लाते थे। उसके बाद उसका लेबल छुटाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का नकली लेबल चिपका देते थे। उसके बाद अस्पतालों के पास घूमने लगते थे। अस्पतालों के पास सीरियस मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर के इंजेक्शन को 40 से 45 हजार में बेच देते थे।

error: Content is protected !!