नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शनिवार तड़के एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये नगद, अवैध हथियार तथा एटीएम के कटे हुए तीन पार्ट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस शनिवार तड़के गश्त पर थी।उसी दौरान सेक्टर 33 स्थित आरटीओ ऑफिस के पास कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो वे गोलियां चलाने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें राजस्थान के अलवर के रहने वाले असलम उर्फ चिन्नू पुत्र ईदू खां को गोली लगी है। उसका दूसरा साथी साबू जो कि अलवर का रहने वाला है, भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रणविजय सिंह ने कहा कि दोनो आरोपितों ने पूछताछ में कुछ दिन पूर्व सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक एटीएम उखाड़ लेने जाने की बात को स्वीकार किया है। उनके तीन साथी फरार हैं।
नोएडा: एटीएम के उखड़े हुए टुकड़ों के साथ दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
