नोएडा(हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस ने अवैध खनन कर रहे दो बालू तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना जारचा पुलिस ने अवैध खनन करते हुए दो आरोपित बुल्लन उर्फ गुलफाम और रोहित निवासी ग्राम करौंदा थाना जारचा को गिरफ्तार किया है। सिंह ने कहा कि जिला गौतमबुद्ध नगर में रेत खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन बेहद सख्त है। अभी पुलिस जांच कर रही है ताकि खनन गिरोह के जड़ तक पहुंचा जा सके।
