नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते अर्चना और त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर नॉन-इंटरलाॅकिंग और दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इसलिए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 02356-55 अर्चना एक्सप्रेस, 03005-06 पंजाब मेल एक्सप्रेस, 04265-66 जनता एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन तत्काल प्रभाव से अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रायबरेली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग और गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है।इसलिए मंगलवार से लखनऊ होकर चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी अर्चना स्पेशल ट्रेन का संचालन 04, 07 और 11 सितम्बर को रद्द रहेगा। वापसी में जम्मूतवी से पटना के बीच चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 05, 08 और 12 सितम्बर को रद्द रहेगा। कोलकाता से आगरा कैंट के बीच चलने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 और 09 सितम्बर को रद्द रहेगा। आगरा कैंट से कोलकाता के बीच चलने वाली 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 और 11 सितम्बर को रद्द रहेगा। हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल
स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 12 सितम्बर तक रद्द रहेगा। अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा।
इसी तरह से सिंगरौली से टनकपुर के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 तक रद्द रहेगा। शक्तिनगर से टनकपुर के बीच चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से शक्तिनगर के बीच चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 सितम्बर तक रद्द रहेगा ।
इसके अलावा पुरी से 31 अगस्त, 03, 05, 07, 10 और 12 सितम्बर को चलने वाली 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 03, 05, 07, 10 और 12 सितम्बर को चलने वाली 02876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।