नेपाल बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांव में श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य शिविर एकल विद्यालय अभियान के विभिन्न विद्यालय ग्रामों में लगाया गया चिकित्सा कैंप
नेपाल सीमा से सटे 75 गांव में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 11 फरवरी तक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में नेपाल बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांव में चतुर्थ गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन सेवा आयोजित द्वारा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें एकल विद्यालय अभियान के आचार्य आचार्यों भैया बहनों ने लखनऊ से आए हुए डॉक्टरों फूलों से वर्षा करके माथे पर चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया जैसे 45 गांव में स्वस्थ शरीर का आयोजन किया गया जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला जिसमें 9 फरवरी को गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़,बघेलखंड भोजपुरी थारू,चमारबोझिया कन्हईडीह,मोहकमपुर,बेतहनिया,बालापुर,दुल्हीनडीह,विजयनगर दुर्गापुर एंव तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा, नैकिनिया,महादेव जमुनी बेलीखुर्द,गढवावाल फरेंन्दा,कउशमहर,दुबौलिया पिपरा,जीतपुर आदि गांवों मे शिविर लगाया गया 10 फरवरी को पचपेड़वा के बेलदरिया बेदमऊ,ठड़वलिया बड़का कोहरगड़डी विशुनपुर विश्राम चन्दनपुर सहित दर्जन भर गांव चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा व 11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर के प्रागण में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जिसमें एकल विद्यालय अभियान के जिला प्रभारी प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर व एकल अभियान के ओम प्रकाश केंद्रीय हनुमान परिवार प्रमुख,सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री बलरामपुर,लक्ष्मण सिंह अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख दिनेश कुमार अंचल प्रशिक्षण प्रमुख संच प्रमुख रितु अंकित गुड़िया धर्मपाल रवि अवध राम, राम दास,मुन्नालाल आदि लोग कार्यक्रम के प्रथम दिन में अपना सहयोग प्रदान किया एवं जिसमें आयोजक नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन,एकल विद्यालय अभियान,सीमा जागरण मंच,सेवा भारती,विश्व हिंदू परिषद वनवासी कल्याण आश्रम,आरोग्य भारती, विद्या भारती,आदि संगठन के पदाधिकारीगण के काफी संख्या में आदि लोग उपस्थित रहे।