नेपाल के हुक्म पर 11 अफगानियों ने छोड़ा देश, मैक्सिको के लिए रवाना
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता स्थापित होने के बाद अवैध रूप से भारत के रास्ते घुसपैठ कर काठमांडू पहुंचे पांच अफगानी नागरिकों को नेपाल सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके बाद पांच अफगानी हवाई जहाज से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के रास्ते दक्षिणी अमेरिकी देश मेक्सिको के लिए रवाना हो गए हैं। इन अफगानी नागरिकों ने रविवार शाम को श्रीलंकाई एयर से कोलंबो होते हुए उड़ान भरी। वे सभी एक ही परिवार के हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आब्रजन विभाग ने 41 वर्षीय मोहम्मद जमराई स्टानिकजई, उनकी पत्नी नजीफा (38), बेटियों मिस्बाह जैनाव (17), नूरुल हया (12) और 8 वर्षीय बेटे मोहम्मद रायन को उनकी मर्जी से मैक्सिको भेजा है। नेपाल के विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगर कोई बिना वीजा नेता में प्रवेश करता है तो भी उनके पासपोर्ट वैध होते हैं। इस आधार पर आब्रजन विभाग ने अफगानियों के नेपाल में रहने की अवधि को मान्य करने के लिए एक अविभाज्य वीजा जारी किया था। नेपाल के मुताबिक यह सभी अफगानी बेलहिया-सोनौली सीमा से होते हुए भारत से काठमांडू में दाखिल हुए थे। कुछ समय के लिए दिल्ली में रहने के बाद वे शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के कार्यालय के माध्यम से शरणार्थी दस्तावेज पेश करके शरण लेने के लिए नेपाल आए। काठमांडू पहुंचने पर पांचों ने यूएनएचसीआर कार्यालय में शरण ली थी। यूएनएचसीआर ने अस्थायी निवास दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध किया था। वे उस समय सिनामंगल के एक होटल में ठहरे थे। जब उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। सीआईबी ने इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया था। विभाग के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि शेष छह पर कुछ दिनों में उचित निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रेप के आरोपी को हाईकोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310