Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरनुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘मिशन शक्ति’ के बारे में दी गई...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘मिशन शक्ति’ के बारे में दी गई जानकारी

संवाददाता

बलरामपुर। प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रथम चरण में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, घरेलू हिंसा व अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए सांस्कृतिक दल अभिरंग कला संस्थान द्वारा बलरामपुर झारखंडी मंदिर पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को लड़का-लड़की में भेदभाव न करने, बाल विवाह रोकने, पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत महिलाओं को हिंसा से बचाने, पुनर्वास तथा हिंसा करने वाले को दंड के प्रावधान की जानकारी, कन्या भ्रूण हत्या आदि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, महिलाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के प्रति जागरूक किया गया। अभिरंग कला संस्थान के दल नेता कुलदीप कुमार, कलाकार दिव्यांशु शर्मा, लक्ष्मण, जिम्मी द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक दीपिका तिवारी, राधिका मिश्रा व परामर्श दाता सुनील पासवान, प्रचार सहायक सूचना विभाग सुशील कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular