नीतीश कुमार के वाराणसी में प्रस्तावित रैली स्थगित
पटना (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी में प्रस्तावित रैली को स्थगित कर दिया गया है। वाराणसी में नीतीश कुमार आगामी 24 दिसंबर को रैली करनेवाले थे।
इसकी जानकारी देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जगह नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली को फिलहाल स्थगित किया गया है। रैली की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी।
नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली को लेकर जमकर सियासत हो रही थी। नीतीश कुमार की बनारस में होने वाली रैली को लेकर सभी की निगाहें इस पर थी। बिहार सरकार के कई मंत्री इस रैली को सफल बनाने के लिए बनारस में कैंप भी कर रहे थे।भाजपा नेता नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर लगातार अपना बयान दे रहे थे। नीतीश की रैली से पूर्व यहां प्रधानमंत्री की रैली की घोषणा भी की जा चुकी है।
चंदा/गोविन्द