नीति आयोग की टीम वाराणसी में, मॉडल ब्लॉक सेवापुरी को देखा, अफसरों संग बैठक

वाराणसी। नीति आयोग की टीम मंगलवार को मॉडल ब्लॉक सेवापुरी पहुंची। टीम ने ब्लाक मुख्यालय को देखने के बाद ब्लाक के सभागार में जिले के आला अफसरों के साथ बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों से चल रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। 
आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में किए गए कार्यों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के जीवन स्तर को उठाना तथा हर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना इस कार्यक्रम का है मुख्य उद्देश्य है। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सेवापुरी विकास अभियान के अन्तर्गत विभागवार कराये गये कार्यों की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। माइक्रोसेव संस्था ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर टेक्निकल सपोर्ट के द्वारा सभी विभागों की योजनाओं के अंतर्गत कराये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। 
नीति आयोग के अफसरों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के तहत वाराणसी में एक ब्लॉक मॉडल के लिये चुना गया है। ताकि इसे पूरे देश में लागू कर सके। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य व जनपद के समन्वय से अच्छा परिणाम आता है। क्षेत्र में वाईफाई स्पॉट बने और 100 प्रतिशत यूजर हो गये। यह सेवा को अवसर में बदले। इस विकास अभियान में 141 इंडिकेटर हैं। क्वालिटेटिव उपलब्धि बनाएं। प्राइमरी हेल्थ, न्यूट्रीशन, लर्निंग आउटकम पर फोकस किया जाए। 
सचिव ग्राम्य विकास भारत सरकार ने विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों को जागरूक करें। बीमा दावों में आवेदक की प्रतिपूर्ति दिलवाने पर जोर रहे, ताकि आमजन का बीमा के प्रति विश्वास बड़े और आवेदक लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में 141 केपीआई में परफारमेंस अच्छा होने पर क्रमशः हरिभानपुर, कपसेठी एवं शंभूपुर सहित 3 ग्राम पंचायतों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। बैठक में कृषि विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर योजना अंतर्गत ग्राम सभा होशिला निवासी शालिग्राम मिश्रा को आयोग के चेयरमैन ने ट्रैक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया। 

error: Content is protected !!