निषादराज के किले में मस्जिद हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ : संजय निषाद
– महाराजा गुह्यराज निषाद के किले में मस्जिद के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे संजय निषाद
लखनऊ(हि.स.)। श्रृंगवेरपुर में निषादराज के किले में मस्जिद का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने किले में मस्जिद के होने पर नाराजगी जताते हुए हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के करोड़ों लोग निषादराज को अपने आराध्य के रूप में पूजते हैं। मछुआ समाज समेत समस्त हिन्दू जनमानस श्रृंगवेरपुर को तीर्थस्थल के रूप में मानता है। त्रेतायुग से जो स्थान अस्तित्व में है, वहां मस्जिद कैसे हो सकती है ? इसको लेकर हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
किले में बनी मस्जिद का उठा मुद्दा
निषाद पार्टी की प्रयागराज जिला कमेटी की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा है। डॉ. संजय निषाद ने अपने एक बयान में बताया कि बैठक में जिला कमेटी द्वारा निषाद राज किले पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद का मुद्दा कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में मस्जिद के मुद्दे पर रोष व्याप्त है। मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास का मजाक उड़ाया जा रहा है। त्रेतायुग में प्रभु श्री राम जी और महाराजा गुह्यराज निषाद की मित्रता जगजाहिर है। उस समय तो मुस्लिम समाज था भी नहीं, मस्जिद भी नहीं था। वहां पर महाराज गुह्यराज निषाद का भव्य किला था। निषाद राज किला मछुआ समाज समेत समस्त हिन्दू की आस्था का केंद्र है। अब अचानक मस्जिद आ जाने से वहां पर हमारे समाज की भावनाओं से खिलवाड़ हो रहा है। निषाद समेत मछुआ समाज का उपहास उड़ाने जैसा प्रतीत होता है।
डॉ संजय निषाद ने कहा कि निषाद संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। निषाद संस्कृति और विरासत से खिलवाड़ करने की चेष्टा कोई भी न करे। उन्होंने बताया कि मस्जिद के मुद्दे को लेकर जिला कमेटी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। वह जल्दी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निषाद समाज के साथ किये जा रहे एक वर्ग विशेष द्वारा खिलवाड़ को अवगत कराएंगे।
चुनावी रणनीति पर भी चर्चा
निषाद पार्टी प्रमुख एवं उप्र सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने बताया कि जनपद प्रयागराज की जिला कमेटी की समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि बैठक में महाराजा गुह्यराज निषाद के किले के सौंदर्यीकरण, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और उनके आत्मबाल सखा निषाद राज की 56 फीट की प्रतिमा, निषाद राज पार्क एवं निषाद राज ऑडिटोरियम बनाने को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दिलीप