नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500 लोगों ने डॉक्टरों से लिया परामर्श

– नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड ने शिविर का कराया आयोजन, डॉक्टरों की सलाह मिलने पर मरीजों ने की प्रशंसा

कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद में स्थापित कंसाई नैरोलैक पेंट्स लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जनकल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं प्रकृति के अनुकूलन हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभांरभ अपर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई. एच. खान एवं नेरोलैक टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नैरोलैक यूनिट से सुरेश चंद्र मीना और सत्येंद्र सिंह द्वारा आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतु नैरोलैक पेंट्स के प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में 500 से भी ज्यादा ग्रामीण लोंगो ने स्वास्थ्य की जांच कराई और उपस्थित डॉक्टरों की टीम से परामर्श का लाभ लिया। डॉक्टरों ने आएं लोगों को बताया कि बच्चों को नित्य प्रतिदिन की साफ सफाई के बारे में बताया गया। सभी को मेडिकल किट का वितरण एवं उपयोग हेतु अवगत कराया गया। स्वास्थ्य शिविर आयोजन कराए जाने पर उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर नेरोलैक टीम से मुकेश कुमार गौतम, आकाश चौधरी, विष्णु प्रताप सिंह, रोशन गिरी, सत्येंद्र भदौरिया, कल्लू राम, गोविन्द शुक्ल उपस्थित रहें।

अवनीश/मोहित

error: Content is protected !!