निलंबन एवं बर्खास्तगी में क्या अंतर है?

नालेज डेस्क

भारत में सरकारी नौकरी में निलंबित हो जाना निजी नौकरी से निकाल दिए जाने से अलग है। निलंबित कर्मचारी को कार्य करने से वंचित कर दिया जाता है। एक निलंबित सरकारी कर्मचारी हमेशा अपनी निलंबन अवधि के दौरान अपने वास्तविक वेतन के 50 फीसद के हकदार होंगे। उसे जांच कमेटी के मामले के अपने पक्ष का प्रतिनिधित्व करने की आवश्यकता होगी। उनका निलंबन रद्द किया जा सकता है और वह अपना काम फिर से शुरू कर सकते हैं। एक बार जब वह निर्दोष साबित हो जाता है, तो उसे शेष सभी भुगतानों (निलंबन के दौरान 50 फीसद वेतन) के साथ-साथ अन्य सभी वेतन वृद्धि मिलेंगी, जो कि उसके निलंबन अवधि के दौरान सरकार द्वारा रोकी गई हो सकती है। यदि जांच कमेटी का निर्णय निलंबित कर्मचारी के पक्ष में नहीं आता है, तो वह हमेशा के लिए किसी भी सिविल, लेबर कोर्ट का रुख करने के लिए स्वतंत्र है, जो एक निष्पक्ष निर्णय मांगता है। अधिकांश निलंबन समयबद्ध हैं। यदि कर्मचारी चुप रहना पसन्द करता है, तो वह निलंबन की अवधि पूरी होने के बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकता है। बर्खास्तगी में कर्मचारी को नौकरी से निकल दिया जाता है। कर्मचारी को प्राप्त सभी प्रकार की सेवाएं बंद कर दी जाती हैं, जिसमे उसका वेतन भी शामिल होता है। यदि व्यक्ति अब कहीं और नौकरी करने के लिए जाता है तो वहाँ उसका यह बताना आवश्यक हो जाता है की उसे उक्त नौकरी से बख़ार्स्त किया गया है। इसके बाद अब यह नियोक्ता पर निर्भर करता है की व्यक्ति को कार्य पर रखना चाहता है या नहीं।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!