Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनिकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी जीत : प्रो. रामगोपाल यादव

निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी जीत : प्रो. रामगोपाल यादव

इटावा(हि.स.)। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण की तरह गुरुवार को दूसरे चरण में भी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों के लिए अच्छी वोटिंग होगी। अगर प्रशासन निष्पक्ष रहा तो हर जगह हमारी जीत होगी। यह भरोसा सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कही।

प्रो. रामगोपाल ने शहर के मुख्य बाजार में व्यापारी वर्ग से मुलाकात की और पार्टी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने बिना भाजपा का नाम लिए कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म जब चुनाव आता है तो कौन लेकर आता है यह बात हर कोई जानता है। उप्र में सरकार के द्वारा ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करने पर कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तब-तब यह लोग यही करते हैं। अब इस सरकार की पोल खुलती जा रही है। यह चुनाव के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है और भाजपा की हार का दावा किया।

इटावा में मुस्लिम वोट के ध्रुवीकरण को लेकर बोले कि चुनाव में व्यक्ति मायने नहीं रखता है बल्कि पार्टी मायने रखती है। निकाय चुनाव मैदान में उतरे हमारे उम्मीदवार ने नगर पालिका में अब तक का सबसे अधिक विकास किया है यह सभी जानते हैं, आप इस बात को पता कर सकते हैं।

रोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular