Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनिकाय चुनाव : भय मुक्त मतदान संपन्न कराने को एक अर्धसैनिक बल...

निकाय चुनाव : भय मुक्त मतदान संपन्न कराने को एक अर्धसैनिक बल व दो प्लाटून पीएसी तैनात

बांदा (हि.स.)। प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जनपद के 107 मतदान केंद्रों के 278 पोलिंग बूथों पर गुरुवार को वोटिंग होगी। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एक कंपनी अर्धसैनिक बल व दो प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बुधवार को बताया कि जनपद में दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों सहित 133 वार्डों के लिए 107 मतदान केन्द्रों पर स्थापित 278 पोलिंग बूथों पर चुनाव होने हैं। जिसके दृष्टिगत भारी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। मध्यप्रदेश के साथ लगने वाली अन्तरराज्यीय सीमा सहित जनपद चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर से लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। जनपद में चार अंतरराज्यीय, सात अंतरजनदीय व 21 जनपदीय बैरियर लगाये गये हैं।

पुलिस लाइन बांदा में मुख्य कंट्रोल रुम के साथ-साथ नरैनी, बबेरु, बिसंडा व तिन्दवारी में चार सब-कंट्रोल रुम बनाये गये हैं। इसके साथ ही 216 निरीक्षक उपनिरीक्षक, 1035 मुख्य आरक्षी आरक्षी, 556 होमगार्ड जवानों सहित एक कम्पनी अर्धसैनिक बल व दो प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक थाने पर एक-एक पुलिस रिजर्व पार्टी को तैनात किया गया है। पूरे जनपद में 28 क्लस्टर मोबाइल व 23 सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह 10 फ्लाईंग स्क्वाॅयड टीम व 19 स्थायी निगरानी टीम क्रियाशील रहेंगी।

जनपद में गुरुवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लगाये गये पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया गया। वहीं पोलिंग पार्टियां भी आज रवाना हुई।

अनिल

RELATED ARTICLES

Most Popular