निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, नहीं मिले उम्मीदवार
प्रयागराज (हि.स.)। निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जो 17 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन के लिए 32 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 45 एआरओ को लगाया गया है। अभी तक किसी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया है।
महापौर व पार्षद के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये हैं। जबकि अभी किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। महापौर के इच्छुक उम्मीदवार जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन कर सकते हैं। यहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
मंगलवार 11 अप्रैल से नामांकन कार्य शुरू हुआ, जिसकी अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। 18 अप्रैल को नाम निर्देशन की संवीक्षा, 20 अप्रैल को अभ्यर्थन की वापसी, 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन एवं 04 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को मतगणना होगी। फिलहाल, महापौर के लिए सपा एवं भाजपा जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है। जबकि दोनो पार्टियों की ओर से कई उम्मीदवारों ने अपनी पार्टी में आवेदन दिया है।
विद्या कान्त