Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलनाले में डूबने से दो लड़कियों की मौत

नाले में डूबने से दो लड़कियों की मौत

संवाददाता

संतकबीरनगर। जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई बाबू गांव निवासी दो लड़कियों की नाले में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों गांव के सीवान स्थिति खेत में खाद डालकर घर वापस आ रही थीं। दोनों के काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजन द्वारा खोजबीन के दौरान घटना का पता चला। गगनई बाबू गांव निवासी सुमन (16) पुत्री चंद्रभान व पुष्पा (12) पुत्री शिव घर से परिजनों के साथ खेत में खाद डालने गई थी। परिजनों ने बताया कि वह खाद डालकर घर आ गए और यह दोनों लड़कियां वहीं रुक गईं। काफी देर बाद भी जब दोनों नहीं आईं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ लोगों ने बताया कि नाले की तरफ से आते हुए देखी गई थीं। जब लोगों नाले के पास खोजना शुरू किया तो सुमन का शव दिखाई पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान अनिल निषाद, परिजनों व ग्रामीणों ने पुष्पा की तलाश शुरू की। उसका भी शव नाले के दूसरे छोर पर मिला। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने की मांग पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular