Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलनाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या

नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या

तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

बस्ती (हि.स.)। गौर थाना क्षेत्र के विरउपुर चौराहे के पास एक घर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म हत्या मामले को लेकर आईजी आरके भारद्वाज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। गौर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 14 वर्षीय बालिका का शव विरउपुर तिराहा से 100 मीटर दूर रोड के किनारे मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर छानबीन शुरू की।

लोगों की मानें तो नाबालिग बालिका अपने घर से साइकिल से सब्जी लेने के लिए वीरउपुर चौराहे पर गई थी। चौराहे से लगभग 100 मीटर दूर बालिका का शव पाया गया। घटनास्थल के बगल कुंदन सिंह पुत्र अंजनी सिंह का मकान है जो बंद रहता है, कुंदन सिंह का परिवार गोरखपुर में रहता है। घर की चाबी उनके ड्राइवर मोनू उम्र 17 वर्ष पुत्र रामचंद्र निषाद व राजन उम्र 20 वर्ष पुत्र नोखई निवासीगण ग्राम वीरउपुर के पास रहती है।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मोनू व राजन द्वारा मृतक बालिका को कुंदन सिंह के घर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और हत्या कर शव को घर से 30 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास रख दिया गया। घटना के बाद से ही मोनू व राजेंद्र निषाद घर से फरार हैं।

घटनास्थल का आईजी बस्ती परिक्षेत्र आर के भारद्वाज व पुलिस कप्तान कृष्ण गोपाल चौधरी ने निरीक्षण किया ।पुलिस कप्तान कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि मृत बालिका की मां के तहरीर के आधार पर आरोपी मोनू निषाद ,राजन और कुंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

महेंद्र/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular