नाबालिग के अपहरण में पंजाब का युवक गिरफ्तार

कानपुर(हि.स.)। सजेती थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में गुरुवार को पंजाब के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पंजाब के मोगा जनपद के धरमकोट थाना क्षेत्र में स्थित चुग्गा रोड बस्ती धरमकोट निवासी आकाश दीप सिंह है। इसके खिलाफ 29 मई को सचेती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें आरोप लगाया गया कि एक नाबालिग से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय किया और उसे बहला-फुसलाकर पंजाब लेकर चला गया।

पुलिस टीम आरोपित की तलाश के लिए सीडीआर लोकेशन व सर्विलांस की मदद से आरोपित तक पंजाब पहुंच गई। जहां से उसे गिरफ्तार करके कानपुर नगर लाई और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद, जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!