नशे में हुई मारपीट में बीडीसी सदस्य की मौत, चार घायल
मऊ (हि.स.)। रानीपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात को शराब के नशे में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में एक बीडीसी सदस्य की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल है, जिनका इलाज बीएचयू हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि थाना रानीपुर के पडरी ग्राम सभा में शराब के नशे में धुत दो पक्षों में विवाद हो गया। इसको लेकर लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। इसमें रानीपुर ब्लाॅक के क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत कुमार (25) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि हमले में अजीत के पक्ष से चार लोग घायल हो गए। घायलों में पंचायत सदस्य मनोज कुमार भी शामिल हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना में पड़री गांव के ही हमलावर श्यामा राम को नामजद आरोपित किया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में आरोपित श्यामा राममृतक, अजीत कुमार की चचेरी बहन पर बुरी नजर रखता था, जिसको लेकर मारपीट हुई थी। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण को नकारते हुए शराब के नशे में मारपीट होना बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य पहलुओं पर भी नजर रखते हुए जांच की जा रही है। अन्य कोई जानकारी मिलने पर संबंधित धारा जोड़ते हुए सूचना दी जाएगी।
वेद नारायण