नवोदय विद्यालय के 36 बच्चे कोरोना संक्रमित

राज्य डेस्क

रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद स्कूल को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस. एन. केशरी ने बताया कि जिले के भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। सभी छात्राएं आठवीं और 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी छात्राओं को छात्राओं के अतिथि गृह भेज दिया गया है। केशरी ने बताया कि शुक्रवार को तीन छात्राओं में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर उनकी एंटीजन जांच करायी गई। उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर अन्य की भी जांच करायी गई। नवोदय विद्यालय की 17 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छठवीं से 12वीं कक्षा तक की सभी 176 छात्राओं की जांच करायी गई। आज तीन सौ छात्रों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। केशरी ने बताया कि बीते रविवार को बच्चों के माता-पिता उनसे मिलने छात्रावास आए थे। उनमें से एक अभिवावक संक्रमित थे।

महाराष्ट्र में 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव

वहीं पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय की एक शाखा जिले की परनार तहसील के धोकेश्वर गांव में है। यहां 5वीं से 12वीं तक करीब 400 छात्र पढ़ते हैं। इनमें से कुल 19 छात्र शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। अधिकांश छात्रों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। कुछ की तबीयत हल्की खराब थी। जिला कलक्टर राजेंद्र भोसले ने बताया कि हम बाकी छात्रों व शिक्षकों व अन्य स्टाफ का आरटी-पीसीआर करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नाव पलटने से भंडारे से लौट रहीं तीन छात्राएं गंगा में डूबीं
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!