Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनववर्ष पर अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत,परिजनों ने हत्या की...

नववर्ष पर अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

वाराणसी(हि.स.)। नये वर्ष पर जमकर शराब पीने से रविवार को 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनोें ने शराब में जहर देने का आरोप लगाया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अनौली निवासी किशन गुप्ता (25 ) लालपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन रेखा गुप्ता के घर आया हुआ था। नये साल पर किशन अपने दोस्तों के साथ शर्त लगा छक कर शराब पीने के बाद धुत हो गया तो दोस्त उसे रेखा के घर पहुंचा कर चले गये। बहन ने किशन को कमरे में सुला दिया । आज रविवार को जब देर तक किशन नहीं उठा तो बहन के परिजन उसे जगाने पहुंचे। बिस्तर पर उसे मृत देख शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग भी जुट गये। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई।

पूछताछ के दौरान रेखा ने आरोप लगाया कि उसके भाई को शराब में जहर मिलाकर दिया गया । उसने मृतक के दोस्तों पर आरोप लगाया। रेखा गुप्ता ने बताया कि भोला और चार अन्य युवकों से किशन की शराब पीने को लेकर शर्त लगी थी। जब किशन नशे में धुत हो गया तो दोस्त घर पहुंचा कर चले गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से मौत का मामला लग रहा है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular